भारत की आबादी के हिसाब से बनाई जाए नीति, देश की आधी आबादी ओबीसी-राहुल गांधी
चंडीगढ, 25 अगस्त (विश्ववार्ता) संविधान सम्मेलन कार्यक्रम में राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, जाति जनगणना से विकास का रास्ता साफ होगा. केंद्र सरकार की नीतियां सिर्फ चुनिंदा पूजीपतियों और तीस फीसदी लोगों के लिए है. अधिकांश आबादी को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. संविधान यह कहता है कि सभी नागरिक एक समान हैं और सभी को बराबर अधिकार मिलना चाहिए.
बता दें कि राहुल गांधी ने संविधान सम्मेलन कार्यक्रम में कहा कि देश में आबादी के हिसाब से नीतियां बनाई जानी चाहिए. तो ही इसका लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा. देश की आधी आबादी ओबीसी है. 15 प्रतिशत दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी हैं. यह मिलाकर 73 प्रतिशत होता है. जिसमें अल्पसंख्यक शामिल नहीं हैं.