भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई हुआ
वनडे सीरीज की रोमांचक शुरुआत
चंडीगढ, 3 अगस्त (विश्ववार्ता) श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज की रोमांचक शुरुआत हुई है। दोनों के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला टाई हो गया है। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम को लगातार झटके लग रहे थे लेकिन एक छोर से पथुम निसांका ने पारी को संभाल रखा था। निसांका के आउट होने के बाद दुनिथ वेल्लागे ने अर्धशतक जड़ा और श्रीलंका के स्कोर को 230 तक ले गए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार हुई थी। हालांकि बाद में टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए। अंत में शिवम दुबे टीम को जीत के करीब ले गए लेकिन असलंका ने लगातार दो विकेट लेकर भारत को जीत का स्वाद नहीं चखने दिया और मैच टाई हो गया।
इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (चार अगस्त) को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले वनडे में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 58 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में अपने वनडे करियर का 56वां अर्धशतक जड़ा। वहीं, श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए।
भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई हो गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 230 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 47.5 ओवर में 10 विकेट पर 230 रन बनाए। भारत को जीत के लिए जब 15 गेंदों में सिर्फ एक रन की जरूरत थी तब शिवम दुबे आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए अर्शदीप सिंह आए और पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।