भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मैच शुरू
इस भारतीय खिलाडी ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट मे डेब्यू
चंडीगढ़, 14 जुलाई (विश्ववार्ता) भारत और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमें चौथे टी20 में टकरा रही हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि इस मुकाबले में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है। आवेश खान की जगह तुषार देशपांडे को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है। वेलिंगटन मसाकाद्जा की जगह फराज अकरम को मौका मिला है।
हरारे में खेले जा रहे इस मैच को जीतकर टीम इंडिया आज ही सीरीज सील करना चाहेगी. शुभमन गिल एंड कंपनी ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में धमाकेदार अंदाज में वापसी की है. भारत ने तीसरा टी20 मैच 100 रन से जीता जबकि चौथे टी20 में जिम्बाब्वे को 23 रन से मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले इस समय बुलंद हैं. कप्तान गिल ने तीसरे टी20 में अर्धशतकीय पारी खेली थी. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों टीमें एक एक बदलाव के साथ उतरी हैं.
सीरीज के शुरुआती दो टी20 मैचों में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे थे. लेकिन यशस्वी जायसवाल की वापसी से अभिषेक शर्मा को तीसरे टी20 में तीसरे नंबर पर उतरा गया था. तीसरे मैच में गिल और यशस्वी ने पावरप्ले में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी. ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के मिस्टर कंसिस्टेंट बनते जा रहे हैं. वह 20 टी20 मैचों में 633 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 143.53 का है।
लिए भारत की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, तुषार देशपांडे.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11
वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फऱाज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (डब्ल्यू), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा.