भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट शुरू
मैच की पहली गेंद पर ही भारत को लगा बड़ा झटका
मिचेल स्टार्क ने पहली बॉल पर दिलाया विकेट
एडिलेड, 6 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू ) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने पहली ही बॉल पर बड़ा झटका लगा जब ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।
उनके साथ ओपन करने आए केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। भारत ने पहले सेशन में एक विकेट पर 22 रन बना लिए हैं।
सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हराया था। एडिलेड में दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए, भारत को यहां 2 में जीत मिल चुकी है।
यह मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस डे-नाइट मैच की प्रैक्टिस के लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया PM-11 के साथ दो दिन का वॉर्म-अप गेम खेला था। जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड