भारत आज ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में कनाडा से भिड़ेगा
जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चंडीगढ, 15 जून (विश्ववार्ता): भारत और कनाडा के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मैच खेला जाना है. यह मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में भारत समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में अपनी पिछली गलतियों को सुधारने का काम करेगी. भारतीय टीम का लक्ष्य ग्रुप-ए का अपना आखिरी मैच जीतकर लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर होगा. हालांकि, इस मैच पर संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं।
ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को शायद न्यूयार्क जितनी मदद नहीं मिले जहां की पिच पर असमान उछाल था और धीमे आउटफील्ड के कारण क्रिकेट से अधिक मैदान और पिच की चर्चा हो रही थी। हालांकि, अब एक बार फिर टीम की नजर फार्म से जूझ रहे स्टार प्रारंभिक बल्लेबाज विराट कोहली पर होगी, जो यही चाहेंगे कि स्थान के बदलने के साथ उनकी किस्मत भी बदल जाए।
कोहली के ऊपर से हालांकि इस तथ्य से दबाव कुछ कम होगा कि उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम के प्रदर्शन पर अब तक नहीं पड़ा है। यद्यपि, कप्तान रोहित यही चाहेंगे कि टीम के प्रमुख बल्लेबाज की फार्म वापसी हो, इसलिए हो सकता है यशस्वी को अवसर देकर कोहली को वह तीन नंबर पर लेकर आ जाएं।
कनाडा ने भी आयरलैंड के विरुद्ध 12 रन की जीत के साथ अपनी क्षमता दिखाई है। प्रारंभिक बल्लेबाज आरोन जानसन जैसे खिलाड़ी विरोधी टीम को हैरान करने में सक्षम हैं। यद्यपि, कनाडा के बल्लेबाजों के लिए भारत की मजबूत टीम को हराना आसान नहीं होगा।