भारतीय यूजर्स के लिए गुड न्यूज
Google ने वार्षिक इवेंट Google I/O में Google AI Overviews फीचर को किया लॉन्च
चंडीगढ, 17 अगस्त (विश्ववार्ता)टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत सहित छह देशों में ‘एआई ओवरव्यू’ फीचर लाने की घोषणा की.भारत में कंपनी अंग्रेजी और हिंदी में ‘एआई ओवरव्यू’ शुरू कर रही है और साथ ही देश में पहली बार लोकप्रिय फीचर्स भी पेश कर रही है, जिन्हें सर्च लैब्स प्रयोग के दौरान खूब सराहा गया था।
AI इंस्ट्रूमेंट की शुरुआत के साथ भारत पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य लैंग्वेज बैरियर की बाधाओं को तोड़ना और उन्नत एग्रीकल्चर पद्धतियों को बढ़ावा देना है। गूगल डीपमाइंड के उत्पाद प्रबंधन निदेशक अभिषेक बापना ने भारत के आर्थिक विकास में भाषा संबंधी बाधाओं को कम करने के महत्व पर प्रकाश डाला। भारतीय प्रबंध संस्थान-कोलकाता (आईआईएम-के) के अपने संक्षिप्त दौरे पर बापना ने कहा, “आर्थिक वृद्धि के लिए भाषा बहुत जरूरी है। उदाहरण के लिए, भाषा की बाधा किसी व्यक्ति को डॉक्टर को अपनी चिकित्सा समस्याएं बताने या बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में बाधा नहीं बननी चाहिए।