भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए कितनी तैयार है-अजीत अगरकर
रोहित शर्मा और अजीत अगरकर कुछ देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
चंडीगढ, 2 मई (विश्ववार्ता) टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है. 30 अप्रैल को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद कोई इस स्क्वाड को परफेक्ट बता रहा है तो कुछ दिग्गज इसमें खोंट निकालते नजर आए. अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इस स्क्वाड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में खास बातचीत करते नजर आएंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में 4 बजे शुरू होगी।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को चुना गया। हालांकि, क्या सैमसन को ऋषभ पंत से पहले प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? सैमसन वेस्टइंडीज की परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं तो क्या भारत उन्हें मैच विजेता पंत की जगह मौका देने पर विचार करेगा?