भारतीय टीम के पास आज इंग्लैंड से बदला लेने का मौका
हो जाइए हाई वोल्टेज मैच के लिए तैयार,जानें प्लेइंग 11
टी20 क्रिकेट मैच में भारत का पलड़ा भारी
चंडीगढ़, 27 जून (विश्ववार्ता) वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में जारी टी20 विश्वकप 2024 अब अपने चरम की तरफ बढ़ रहा है। टी20 वल्र्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानि की 27 जून को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड की टीमें इससे पहले भी टी20 वल्र्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भिड़ चुकी हैं। तब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी और भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया था। अब भारतीय टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी। तब भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे और इस बार भी टीम इंडिया की कमान हिटमैन के हाथों में है।
सुपर-8 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब 27 जून को सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच रात आठ बजे भारत और इंग्लैंड के बीच प्रोविंडेंस में खेला जाएगा।
स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का होना तय है। तीनों ही गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज कि पिचों पर खास प्रभाव छोड़ा है। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा जसप्रीत बुमराह संभालते दिखेंगे। उनका साथ अर्शदीप सिंह देते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या भी अपने हिस्से के चार ओवर फेंकते दिखेंगे।
लेग स्पिनर आदिल रशीद टी20 में इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी हैं। 2022 के सेमीफाइनल में भी उन्होंने सिर्फ 20 रन देकर सूर्यकुमार यादव का विकेट ले लिया था। यही वजह है कि अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड से बदला लेना है तो सबसे पहले आदिल रशीद पर अटैक करना पड़ेगा।
बैटिंग में इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत उनका टॉप ऑर्डर है। जोस बटलर और फिल साल्ट बेहतरीन लय में चल रहे हैं। वहीं मध्यक्रम में कोई छाप नहीं छोड़ पाया है। यही वजह है कि टीम इंडिया इंग्लैंड को पावरप्ले में कम से कम दो झटके देना चाहेगी। ऐसा हुआ तो इंग्लैंड के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा।
नॉकआउट मैच में भारतीय टीम एक बार फिर रोहित शर्मा की अगुवाई में जोस बटलर की सेना का सामना करती नजर आएगी। टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 23 बार भिड़ंत हुई है जिसमें भारत का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया को 12 मैचों में जीत मिली है जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, टी20 विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड का भारत से चार बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।