भारतीय चुनाव आयोग आज करेगा चुनावों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
वोटिंग को लेकर दे सकता है बड़ी जानकारी,कल आयेगे नतीजे
चंडीगढ, 3 जून: (विश्ववार्ता): 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन्न होने के बाद चुनाव आयोग आज 12.30 बजे बडी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। जानकार सूत्रों के हवाले से पता चला है कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों के वोटिंग प्रतिशत से लेकर मतगणना पर जानकारी दे सकता है।
लोकसभा चुनाव में कल नतीजे आयेगे जिसका पूरे देश को इंतजार है। बतां दे कि शनिवार को 7वें चरण की वोटिंग के साथ ही देश की सभी 543 सीटों पर मतदान पूरा हो गया था। लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत 19 अप्रैल से हुई थी. अब तक छह चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी बीते 10 सालों से केंद्र की सत्ता पर काबिज हैं. वो लगातार तीसरी बार जीत का मजबूत दावा पेश कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत विपक्षी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वो भी 300 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. पीएम मोदी बनारस से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस के राहुल गांधी इस बार भी दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वो केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनावों में वो अमेठी सीट से हार गए थे. वायनाड से उन्होंने जीत दर्ज की थी।
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान हुआ और इस चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 904 उम्मीदवार मैदान में उतरे। सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर मतदान हुआ था।