भाजपा ने देश के अलग-अलग राज्यों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी किए नियुक्त
पढिये विभिन्न राज्यों में नियुक्त किए पार्टी प्रभारी
विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा और झारखंड में हुआ बड़ा बदलाव
चंडीगढ 6 जुलाई (विश्ववार्ता) भारतीय जनता पार्टी ने देश के अलग-अलग राज्यों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। जारी लिस्ट में पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा हिमाचल और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त हुए हैं। इसी के साथ इन विभिन्न राज्यों में प्रभारी और सह-प्रभारी के रूप में पुराने चेहरे भी देखने को मिल रहे हैं। चंडीगढ़ से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार रहे संजय टंडन हिमाचल के पार्टी सह-प्रभारी बने रहेंगे।
इस बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न प्रदेशों में प्रदेश प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की कर दी है। जिसकी लिस्ट भी जारी हो गई है। पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार बिहार में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी दीपक प्रकाश को बनाया गया है। वहीं हरियाणा में प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया और सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह नागर को बनाया गया है। पंजाब में पार्टी ने प्रदेश प्रभारी विजयभाई रूपानी को बनाया है। जबकि सह प्रभारी का पद डॉ. नरिंदर सिंह को दिया गया है।
पढिये नीचे पूरी लिस्ट