भाजपा की शिकायत पर कांग्रेस के विधायक को चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
चंडीगढ, 16 अप्रैल (विश्ववार्ता)भाजपा की शिकायत पर बेरी से कांग्रेस के विधायक रघुबीर सिंह कादियान को चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया है। नोटिस में निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने एक सप्ताह में जवाब मांगा है। भाजपा झज्जर के जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा और विधि विषयक विभाग के प्रदेश सह संयोजक एडवोकेट अतर सिंह पंवार की तरफ से शिकायत की गई है।
अजय कुमार, निर्वाचन अधिकारी, रोहतक ने बेरी से विधायक रघुबीर सिंह कादियान के सात अप्रैल को दिए गए भाषण को लेकर दो शिकायत मिली हैं, इनको लेकर विधायक को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब मांगा जाएगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत जांच होगी।