भाजपा उम्मीदवार व आईएएस परमपाल कौर की मुश्किलो मे होगा इजीफा
केंद्र सरकार व राज्य सरकार में बढऩे वाला हैा विवाद
पंजाब सरकार ने नोटिस जारी कर तुरंत ड्यूटी जॉइन करने का कहा
चंडीगढ, 8 मई (विश्ववार्ता): भारतीय जनता पार्टी की पंजाब के बठिंडा से प्रत्याशी परमपाल कौर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं अभी इस्तीफे का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब पंजाब सरकार ने उनको नोटिस जारी कर कहा है कि वे तुरंत अपनी ड्यूटी जॉइन करने के लिए कहा है, क्योंकि उनको तीन महीने के नोटिस पीरियड से छूट नहीं दी गई है। वे ड्यूटी से रिलीव या रिटायर नहीं मानी जा सकती हैं। ड्यूटी जॉइन न करने की सूरत में उनको उचित कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है। वही इससे केंद्र की मोदी सरकार व राज्य सरकार मे विवाद और गहराने वाला दिखाई दे रहा है।
जानकार सूत्रों ने बताया कि परमपाल ने वीआरएस की प्रक्रिया इसलिए अपनाई थी ताकि उनको नौकरी छोडऩे के बाद वे सभी लाभ मिल सकें, जो किसी भी आईएएस अधिकारी को उसका कार्यकाल समय पूरा होने के बाद रिटायरमेंट पर मिलते हैं।
परमपाल कौर दिल्ली में भाजपा में शामिल हुईं थीं, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बठिंडा से प्रत्याशी घोषित कर दिया था। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद सीएम भगवंत मान ने पोस्ट किया था कि अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। मान ने कहा था कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार और कुछ कानूनी कर्तव्य भी हैं कि कब और कैसे इस्तीफा स्वीकार करना है। इसके लिए कुछ नियम-कायदे हैं, जिसका हर हाल में अनुपालन करना पड़ता है।