भजन कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा
किया हासिल
चंडीगढ, 17 जून (विश्वकप): भारत के लिए तीरंदाजी के बहुत ही शानदार खबर सामने आई. भारतीय महिला तीरंदाज भजन कौर ने ‘आर्चरी इन पेरिस फाइनल ओलंपिक क्वालीफायर’ में दमदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया. इस कामयाबी के दम पर उन्होंने व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया.
भारत की शीर्ष महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को शुरुआती दौर में अजरबेजान की यायागुल रामजानोवा से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. कम अनुभवी भजन ने फाइनल में एक भी सेट गंवाये बिना ईरान की शीर्ष वरीय मोबिना फलाह पर जीत से स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं. भजन ने मोबिना को एकतरफा फाइनल में 6-2 (28-26, 29-29, 29-26, 29-29) से हराया.
धीरज बोम्मादेवरा ने इससे पहले एशियाई क्वालीफाइंग चरण से पुरुष व्यक्तिगत कोटा हासिल किया था. तीसरी वरीय भजन को राउंड 32 के तीसरे दौर में बाई मिली थी. उन्होंने मंगोलिया की उरानटुंगलाग बिशिन्डी को 6-2 (29-27, 28-26, 26-29, 27-24) से हराया और प्री क्वार्टरफाइनल में स्लावेनिया की उर्सका काविच को 7-3 (28-22, 29-18, 28-28, 26-27,27-24) से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया.