भगवंत मान ने जालंधर कैंट के रॉयल एस्टेट में किराए पर लिया मकान
इतने साल का किया एग्रीमेट
जालंधर 24 जून विश्व वार्ता: वेस्ट जिमिनी चुनाव के लिए जालंधर प्रचार का अखाड़ा बन गया है। सीएम भगवंत मान जालंधर वेस्ट सीट जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि सीएम भगवंत मान ने जालंधर कैंट के रॉयल एस्टेट इलाके में किराए पर एक घर लिया है।
बताया जा रहा है कि सीएम जालंधर वेस्ट के उपचुनाव तक अपने परिवार समेत इसी घर में रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस घर के लिए तीन साल का रेंट एग्रीमेंट किया गया है। बीजेपी छोड़कर आए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंदर भगत को जालंधर वेस्ट से उम्मीदवार बनाया गया है. महेंद्र भगत ने पिछला विधानसभा चुनाव जालंधर पश्चिम सीट से लड़ा था। लेकिन पिछली बार उन्हें बीजेपी ने टिकट दे दिया था. पिछली बार महेंद्र भगत को मिले कुल वोटों का अंतर विजयी उम्मीदवार की तुलना में बहुत कम था. इस कारण महेंद्र भगत का जालंधर वेस्ट हलके में अपना जनाधार है।
आम आदमी पार्टी की ओर से भगवंत मान खुद जालंधर वेस्ट सीट पर खासी राजनीतिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बीते दिन सीएम भगवंत मान ने जालंधर में घर किराए पर लेने को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह जालंधर में घर जरूर लेंगे. लेकिन सिर्फ जालंधर वेस्ट के चुनाव तक ही नहीं, बल्कि वह इस घर को अपना क्षेत्रीय कार्यालय बनाएंगे और मुख्यमंत्री के तौर पर इलाके के जरूरी काम इसी कार्यालय में करेंगे.