ब्रिटिश चुनावः लेबर पार्टी की प्रचंड जीत, ऋषि सुनक की बड़ी हार
नतीजों के बाद ऋषि सुनक ने समर्थकों से मांगी माफ़ी
चंडीगढ 5 जुलाई (विश्ववार्ता) ऋषि सुनक के नेतृत्व में कंज़र्वेटिव पार्टी की ऐतिहासिक हार हुई है.: ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी की बड़ी जीत हुई है। 14 साल बाद कंजरवेटिव पार्टी को सत्ता से बाहर करते हुए लेबर पार्टी सरकार बनाने जा रही है। ब्रिटेन के 650 सदस्यों वाले निचले सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में बहुमत के लिए 326 सीटें जीतना जरूरी होता है। अभी तक के रुझानों में कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी 326 सीटों पर आगे है, जबकि ऋषि सुनक की पार्टी को सिर्फ 60 सीटें मिली हैं। अब तक के नतीजों में लेबर पार्टी को ब्रिटेन की 650 सीटों में से 411 पर जीत मिली है और कंजर्वेटिव पार्टी 119 सीटों पर है.लेबर पार्टी की यह जीत 1997 के बाद की सबसे बड़ी जीत है . तब टोनी ब्लेयर के नेतृत्व में लेबर पार्टी को 419 सीटों पर जीत मिली थी।
नतीजों के बाद ऋषि सुनक ने और समर्थकों से माफ़ी मांगी है और कहा है कि इस नतीजे से सीख लेने की ज़रूरत है.उन्होंने कहा, “आज रात की इस मुश्किल घड़ी में मैं रिचमंड और नॉर्थहेलर्टन संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रति शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमें नियमित रूप से समर्थन दिया. मैं दस साल पहले जब यहां आकर बसा था।तभी से आप लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को बेशुमार प्यार दिया और हमें यहीं का होने का अहसास कराया. मैं आगे भी आपके सांसद के रूप में सेवा करने को लेकर उत्साहित हूं. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं अपने एजेंट और टीम को भी शुक्रिया कहता हूं, और मैं अपने विरोधियों को ऊर्जा से भरा और सकारात्मक चुनावी अभियान चलाने पर मुबारकबाद भी देता हूं।