ब्राजील के विदेश मंत्री विएरा आज आ रहे भारत की चार दिवसीय यात्रा पर
आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित मुद्दों पर कर सकते है अहम चर्चा
चंडीगढ, 25 अगस्त (विश्ववार्ता) ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा आज से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे है। ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा 25-28 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह और विदेश मंत्री एस जयशंकर 27 अगस्त को 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जयशंकर और विएरा इस बात पर बात करेंगे कि ट्रोइका के हिस्से के रूप में दोनों देश पिछले साल भारत की जी20 प्रेसीडेंसी से प्राप्त प्रमुख जी20 परिणामों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ब्राजील ने नवंबर 2024 तक जी20 की अध्यक्षता संभाली है। 2024 में ब्राजील की जी20 प्रेसीडेंसी के दौरान जी20 ट्रोइका में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे।
ब्राजील 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। जी-20 में 19 देश शामिल हैं – अर्जेंटीना, भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, रूस, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका तथा दो क्षेत्रीय निकाय: अफ्रीकी संघ और यूरोपीय संघ।