ब्राजील की राजधानी साओ पाउलो विमान हादसे में कुल इतने लोगों की मौत से मचा हडकंप
चंडीगढ, 10 अगस्त (विश्ववार्ता) : ब्राजील में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां एक यात्री विमान अचानक क्रैश हो गया। विमान के साथ जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त वह आसमान में काफी ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। ब्राजील में हुए प्लेन हादसे में 61 लोग मारे गए हैं, लेकिन दो लोग ऐसे भी थे, जो किस्मत के धनी थे। ये दोनों पैसेंजर फ्लाइट को मिस कर गए और नतीजा ये रहा कि उनकी जान बच गई। हादसे के बाद प्रशासन ने पहले 62 यात्रियों के मारे जाने की बात कही, लेकिन बाद में कहा गया कि 61 यात्रियों की मौत हुई है। इनमें 57 पैसेंजर्स थे और 4 क्रू मेंबर थे।
लकी बचे पैसेंजर्स में स्वास्थ्य कर्मी एड्रियाने असिस भी थे। उन्हें कास्कावेल रीजनल एयरपोर्ट से साओ पाउलो के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। एड्रियाने ने कहा कि वे सुबह के 9.40 बजे काउंटर पर पहुंच गए थे। लेकिन देखा कि वहां कोई एजेंट नहीं था। वे काफी देर वहां खड़े रहे और कॉफी पीते हुए फ्लाइट शेड्यूल स्क्रीन को खंगालते रहे, लेकिन फ्लाइट 2283 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
ब्राजील में यह बड़ा विमान हादसा साओ पाउलो के रिहायशी इलाक़े में हुआ। गनीमत रही कि, वहां के लोग विमान की चपेट में नहीं आए। इस बीच विमान के क्रैश होने के पूरे मंजर को वहां आसपास के लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया। विमान हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें हादसे के मंजर को देखकर दिल कांप रहा है।
देखा जा सकता है कि, आसमान में उड़ान के दौरान विमान अचानक अनियंत्रित हो जाता है और हवा में चक्कर खाने लगता है और इसके बाद चक्कर खाते हुए सीधा जमीन पर आकर गिरता है। जिसके बाद विमान में आग लग जाती है। वहीं विमान में जो 62 लोग सवार थे, उन सबकी इस भयानक हादसे में मौत हो गई। किसी की भी जान नहीं बच सकी।