बॉलीवुड के ‘ ही – मैन ‘धर्मेंद्र ने बॉबी देओल के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर
चंडीगढ़, 13 मई (विश्ववार्ता) बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र अपने बेटे बॉबी देओल के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया पर बॉबी देओल के बचपन की एक फोटो शेयर की है। बॉबी,तस्वीर में क्यूट और मासूम नजर आ रहे हैं।
धर्मेन्द्र ने कैप्शन में लिखा, कौन जानता था ये मासूम बच्चा एक दिन एनिमल का रोल करेगा. अविश्वसनीय। गौरतलब है कि संदीप रेड्डी निर्देशित रणबीर कपूर की एनिमल में बॉबी देओल ने नेगेटिव किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था।
विदेश में नौकरी की तलाश में भटकने वाले पंजाब के युवाओं को अपनी मिट्टी से प्यार करने की नसीहत देने वाली ये फिल्म जल्द ही पंजाब और उत्तराखंड की वादियों में शूट की जाएगी। फिल्म का मुहूर्त यहां मुंबई में अभिनेता धर्मेंद्र के आशीर्वाद के साथ हुआ। धर्मेंद्र ने इस मौके पर पंजाबी फिल्मों में काम करने की अपनी मंशा भी जताई।
धर्मेंद्र ने इस अवसर पर कहा, “”मैं यहां सोनू बग्गड़ को उनकी पहली पिक्चर के लिए आशीर्वाद देने आया हूं। मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। सोनू प्रतिभशाली हैं और पंजाबी फिल्म से शुरुआत कर रहे हैं। अगर इस फिल्म में मेरे लिए भी कोई रोल निकलता है तो मैं अवश्य करूंगा।” सनी सुपर साउंड में निर्माता सतविंदर सिंह मथारू और लेखक निर्देशक बलजिंदर सिंह सिद्धू की इस फिल्म का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर अभिनेता धर्मेंद्र के अलावा रंजीत, गुलशन ग्रोवर, जॉनी लीवर और अवतार गिल सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। गोबिंद फिल्म्स क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले यह फिल्म यू बी एस प्रोडक्शंस के सहयोग से बनाई जा रही है। इसके संगीतकार गुरमीत सिंह हैं।