बॉलीवुड अभिनेत्री के घर में चोरी का मामला आया सामने
चंडीगढ़, 8 जनवरी (विश्ववार्ता) बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के मुंबई वाले घर में चोरी का मामला सामने आया। जहां पुलिस ने एक्ट्रेस के घर से हीरे का हार और नकद राशि उड़ाने वाले चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म भी कबूल किया है।
दरअसल, यह मामला बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर का है। मुंबई के खार स्थित घर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। आरोपी ने अभिनेत्री के घर से करीब 1 लाख रुपये का हीरे का नेकलेस, 35,000 रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चुराए। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में 37 वर्षीय समीर अंसारी को गिरफ्तार किया है। अंसारी को 6 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक पूनम ढिल्लों के घर पर पेंटिंग करने के लिए आया हुआ था।
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 6 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि अभिनेत्री मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं. जबकि उनका बेटा अनमोल खार में स्थित घर में रहता है. यहां पर पूनम ढिल्लों कभी-कभी रुकती थी.