बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कर दिया सबसे बड़ा ऐलान
इस खिलाड़ी की कप्तानी में जीतेंगे चैंपियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल
चंडीगढ 7 जुलाई (विश्ववार्ता) भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर फैसला कर दिया है। जय शाह ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा ही आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. हालांकि, अभी तक टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की नहीं की है।
जय शाह ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दोनों ट्रॉफी अपने नाम करेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र और अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने साथ ही भरोसा जताया कि भारत अगले साल दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतेगा। जय शाह ने हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की और रोहित की कप्तानी का समर्थन किया।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि किस तरह उन्होंने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम पर टी20 विश्व कप जीतने का भरोसा जताया था और उनके कहे शब्द सही साबित हुए थे। शाह ने कहा कि वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली असफलता ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए टी20 विश्व कप में भारत को सफलता हासिल करने में मदद मिली।