बीबीएमबी प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट जारी; कभी भी छोड़ा जा सकता है पंडोह डैम से पानी
चंडीगढ, 3 मई (विश्ववार्ता) बीबीएमबी प्रबंधन ने अलर्ट जारी करके कहा है कि कभी भी पंडोह डैम से पानी छोड़ा जा सकता है इसलिए स्थानीय लोग और पर्यटक ब्यास नदी के किनारे न जाएं। बीबीएमबी के अधिशाषी अभियंता ई. राजेश हांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि तापमान बढ़ने के कारण पहाड़ों पर बर्फ पिघल रही है।
इस कारण ब्यास नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। इस कारण पंडोह डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यही कारण है कि डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एहतिआत के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है।
इस संदर्भ में मंडी जिला प्रशासन, कांगड़ा जिला प्रशासन और ब्यास नदी के किनारे पर बसी पंचायतों को सूचित कर दिया गया है ताकि लोगों को नदी किनारे जाने से रोका जा सके। इसके साथ ही बीबीएमबी प्रबंधन ने हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों से भी ब्यास नदी किनारे न जाने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं जिसमें लोगों ने बीबीएमबी प्रबंधन की चेतावनी को अनदेखा किया और हादसे का शिकार होना पड़ा था।