बिहार में BJP पार्टी की लंबे समय तक पहचान रहे दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी नहीं रहे
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि,भाजपा में शोक की लहर
चंडीगढ़, 14 मई (विश्ववार्ता) बिहार बीजेपी में सुशील कुमार मोदी नहीं रहे. करीब 6 माह पहले गले में खराश की जांच के दौरान उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था. इसकी जानकारी बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को देने के बाद पार्टी के काम में लगे रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपनी बीमारी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. लोकसभा चुनाव में प्रचार जोर पकड़ा तो उन्होंने कैंसर के संबंध में सभी को बताया. कैंसर की वजह से सुशील कुमार मोदी की तकलीफ भी अब तक बढ़ गई थी. इस कारण उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को बता दिया कि लोकसभा चुनाव में पार्टिसिपेट नहीं कर सकते.
सुशील मोदी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए लिखा कि दशकों से मेरे मित्र और पार्टी में मूल्यवान सहयोगी रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा. आपातकाल का विरोध करते हुए उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी पहचान बनाई और वे मिलनसार, मेहनती विधायक के रूप में पहचाने जाते रहे. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति.
सार्वजनिक जीवन में अंतिम संदेश
सुशील कुमार मोदी ने 03 अप्रैल को सार्वजनिक जीवन के लिए अंतिम संदेश दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “पिछले छह माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।” यह लिखने के बाद जब सुशील मोदी बिहार आए तो एयरपोर्ट पर उनकी हालत देखते ही समर्थकों को झटका लगा था। उनका शरीर अचानक गिर गया था। इसके बाद उनके आवास पर भाजपा के कई दिग्गज मिलने के लिए पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तस्वीर लेने से मना कर दिया था।