बारबाडोस में बुरी तरह फंसी टीम इंडिया, चक्रवाती तूफान ने रोकी राह
हेरिकेन बेरिल की वजह से बारबाडोस हवाई अड्डे को बंद
चंडीगढ 2 जुलाई (विश्ववार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम, जो हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जश्न मना रही थी, अभी तक भारत नहीं लौट पाई है। इसका कारण बारबाडोस में आया हरिकेन बेरिल है, जिसके कारण टीम इंडिया होटल में ही फंसी हुई है और हवाई सेवाएं पूरी तरह से बाधित हैं।
यह कोई सामान्य तूफान नहीं है। यह एक कैटेगरी-4 का हरिकेन है, लेकिन हवाओं की स्पीड के कारण इसे कैटेगरी-5 के तूफान के रूप में वर्गीकृत किया जा रहा है। इस तूफान में हवाएं 257 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जिसके चलते बारबाडोस का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है, और बिजली और पानी की सप्लाई ठप हो गई है। कई घरों की छतें उड़ गई हैं और तेज बारिश के कारण चारों तरफ पानी ही पानी है। प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं।