बाप रे बाप, टी-20 वल्र्डकप मे एक और बडा उलटफेर
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर सभी टीमों को चौंकाया
गुरबाज और जादरान का जोरदार प्रहार
चंडीगढ, 8 जून: (विश्ववार्ता) टी20 वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिल गया है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को पूरे 84 रनों से हराकर जीत दर्ज कर ली है। गुयाना में हुए इस मैच में राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने 160 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए न्यूजीलैंड को महज 75 रनों पर ढेर कर दिया।
प्रोविडेंस स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान को शुरूआत देने उतरे रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए पूरे 103 रनों की साझेदारी कर डाली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए। इस मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 102 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई। टीम को पहला झटका मैट हेनरी ने दिया। उन्होंने जादरान को बोल्ड किया
कठिन ग्रुप में है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-सी में शामिल है जिसमें जिसमें दो बार की चैंपियन और सह मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीमें हैं। यह ग्रुप कठिन है क्योंकि प्रत्येक ग्रुप में सिर्फ दो ही टीमें सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी। ऐसे में इस ग्रुप की कोई टीम अन्य टीमों के हलके में नहीं ले सकती है। न्यूजीलैंड के पास अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा फिन एलेन और रचिन रवींद्र जैसे युवा खिलाड़ी भी है। कागजों पर कीवी टीम बेहद मजबूत लग रही थी जिसके पास बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में विविधता है। हालांकि, अफगानिस्तान ने कीवियों को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया और सुपर-8 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।