बांग्लादेश से छीनी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
अब इस देश में होगा टूर्नामेंट, जय शाह ने ठुकरा दिया था प्रस्ताव
चंडीगढ, 21 अगस्त (विश्ववार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी बांग्लादेश से छीन ली है। तीन से 20 अक्टूबर तक होने वाला यह वैश्विक टूर्नामेंट अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने यह फैसला बांग्लादेश में भारी उथल-पुथल और हिंसा को देखते हुए लिया है। मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है जिस कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन को अपना पद और देश छोड़ना पड़ा था।
बता दें कि आईसीसी ने विश्व कप की मेज़बानी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने प्रस्ताव रखा था। लेकिन जय शाह ने साफ़ तौर पर मना कर दिया। उन्होंने बताया था कि हमारे यहां ये समय बरसात का है और उससे अहम है कि अगले साल हमें ही वूमेंस वनडे विश्व कप की मेज़बानी करनी है। ऐसे में किसी को भी ग़लत संदेश नहीं देना चाहता कि हम लगातार दो विश्व कप की मेज़बानी करना चाहते हैं।” बांग्लादेश इस समय सरकार विरोधी आंदोलनों के कारण हिंसा और सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा है और यही वजह है कि आईसीसी बांग्लादेश की जगह किसी और को मेज़बानी देने का फैसला किया।