बांग्लादेश में फिर हिंसक झड़प,भिड़े छात्र और अंसार के सदस्य
किस बात पर ढाका में हुआ बवाल ?
चंडीगढ, 26 अगस्त (विश्ववार्ता) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रात को छात्रों और अंसार सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हुई। झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। घटना सचिवालय के पास की है। रात नौ बजे दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांति बहाल की।
ढाका यूनिवर्सिटी के विभिन्न छात्रावासों से छात्रों ने अंसार सदस्यों को लेकर सचिवालय की ओर मार्च करने के लिए राजू मेमोरियल स्कल्पचर पर इकट्ठा होना शुरू कर दिया. छात्र अंसार सदस्यों को ‘निरंकुशता के एजेंट’ कह रहे थे. इस पूरी घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें भीड़ को भागते हुए देखा जा सकता है. भीड़ के ऊपर हमला भी किया जा रहा है. कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोगों को चोट लगी हुई है।
दरअसल, ढाका में छात्रों और अंसार सदस्यों के बीच विवाद की वजह ‘स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन मूवमेंट’ के सदस्य थे. अंसार सदस्य अंतरिम सरकार के सलाहकार और ‘स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन मूवमेंट’ के समन्वयक नाहिद इस्लाम को हिरासत में ले रहे थे. उनके साथ ही अन्य समन्वयकों सारजिश आलम, हसनात अबदुल्ला और अन्य लोगों को भी सचिवालय पर हिरासत में लिया जा रहा था. अंसार सदस्यों के इस कदम से छात्र भड़क गए.