बांग्लादेश में पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिसंक झड़पें जारी
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है- सूत्र
पूरे देश में लगा कर्फ्यू
चंडीगढ, 5 अगस्त (विश्ववार्ता) बांग्लादेश में पिछले महीने से जारी जानलेवा हिंसा के बीच सूत्रो के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा होने की संभावना है। खबर के मुताबिक शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकती हैं।
वहीं, रॉयटर्स ने बताया है कि इन खबरों के बीच प्रधानमंत्री हसीना एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं। भारत के पड़ोस में बांग्लादेश में आरक्षण विरोध के नाम पर मजहबी उन्मादी तत्वों फैलाई जा रही हिंसा के निशाने पर अब वहां के हिन्दू और उनके मंदिर आ चुके हैं।
अब तक हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारी आज देशव्यापी कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए ढाका तक लांग मार्च का आयोजन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हाल ही में पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिसंक झड़पें हुईं हैं। दरअसल, प्रदर्शनकारी छात्र विवादित आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। इसके तहत बांग्लादेश के लिए वर्ष 1971 में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्रामियों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियां आरक्षित की गईं हैं।
इससे पहले, भारत ने बांग्लादेश में रहने वाले अपने नागरिकों से संपर्क में रहने और सतर्क रहने को कहा है। बांग्लादेश में भारत के सहायक उच्चायोग की तरफ से जारी एक सोशल मीडिया में पोस्ट कहा गया, सिलहट स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग के अधिकार क्षेत्र में रहने वाले छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि इस कार्यालय के संपर्क में रहें और सतर्क रहें। किसी आपात स्थिति में +88-01313076402 पर संपर्क करें।