बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद भारत में घुसपैठ का खतरा बढ़ा
तटरक्षक बल ने और कड़ी की निगरानी
चंडीगढ, 14 अगस्त (विश्ववार्ता) बांग्लादेश में तख्तापलट और हाल की राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर, भारत ने समुद्री मार्गों के जरिए किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। भारतीय तटरक्षक बल ने समंदर में अपनी निगरानी को और कड़ा कर दिया है और अलर्ट जारी किया है।
भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को एक बयान में कहा, “बांग्लादेश में हाल की राजनीतिक घटनाओं और तेजी से बदलते हालात को देखते हुए, हमने समुद्री सीमा पर निगरानी को बढ़ा दिया है। समुद्री मार्गों के जरिए घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तटरक्षक बल की सभी परिचालन इकाइयों को तैनात किया गया है।”
तटरक्षक बल ने बताया कि अपतटीय गश्ती जहाज (ओपीवी) और त्वरित गश्ती जहाज (एफपीवी) को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर तैनात किया गया है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता के चलते संभावित सुरक्षा खतरों को ध्यान में रखते हुए व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं। इस कदम का उद्देश्य बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ को रोकना और भारतीय तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।