बांग्लादेश मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेता खडग़े और राहुल गांधी हुए शामिल
हुआ गंभीर मंथन
चंडीगढ, 6 अगस्त (विश्ववार्ता) केंद्र सरकार ने बांग्लादेश मुद्दे पर सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बैठक को संबोधित कर रहे है, दोनों सदनों में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (लोकसभा) और मल्लिकार्जुन खडग़े (राज्यसभा) बांग्लादेश मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में शामिल है।
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बैठक में मौजूद हैं। वहीं, विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी बैठक में पहुंचे हैं। डीएमके के टीआर बालू, जेडीयू के लल्लन सिंह, एसपी के राम गोपाल यादव, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, राजद की मीसा भारती, एसएस (यूबीटी) के अरविंद सावंत, बीजेडी के सस्मित पात्रा, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, टीडीपी के राम मोहन नायडू भी सर्वदलीय बैठक में मौजूद हैं।
वहीं मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा बैठक में बांग्लादेश मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत की क्या स्थिति हो इसे लेकर सर्वदलीय बैठक में अहम चर्चा होगी. एक दिन पहले ही बांग्लादेश से भागकर शेख हसीना दिल्ली आ गई हैं. वहीं बांग्लादेश में स्थिति अराजक बनी हुई है।