बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर FIR
हत्या के लिए उकसाने का आरोप
चंडीगढ, 23 अगस्त (विश्ववार्ता) पाकिस्तान के रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेल रहे शाकिब अल हसन को बहुत बुरी खबर मिली है. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान पर हत्या का केस दर्ज हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब अल हसन पर ढाका में एक कपड़े की दुकान में काम करने वाले शख्स की हत्या का आरोप लगा है. सिर्फ शाकिब ही नहीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना समेत कुल 500 लोग इसमें आरोपी बनाए गए हैं. शाकिब फिलहाल रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेल रहे हैं जहां उन्होंने अबतक 27 ओवर में 109 रन देकर एक विकेट हासिल किया है।
एफ़आईआर के मुताबिक पांच अगस्त को रुबेल ने अडाबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में भाग लिया। रैली के दौरान, किसी ने कथित तौर पर एक योजनाबद्ध आपराधिक साजिश के तहत भीड़ में गोलियां चलाईं, जिसके परिणामस्वरूप रुबेल को छाती और पेट में गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सात अगस्त को उनकी मौत हो गई।
शाकिब इन दोनों पाकिस्तानी दौरे पर हैं। जहां दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले शाकिब एक ग्राउंड स्टाफ को थप्पड़ मारने के चलते विवादों में आए थे। ग्राउंड स्टाफ उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था लेकिन शाकिब के इंकार करने के बावजूद उसने कोशिश की और जवाब में क्रिकेटर ने उन्हें चांटा मारते हुए ग्राउंड से बाहर कर दिया। इसके अलावा
शाकिब अंपायर से भिड़ चुके हैं तो कभी गुस्से में स्टम्प उखाड़ कर फेंकते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वे श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ कराने के चलते विवादों में आए थे।