बढ़ते चौतरफा दबाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर हुए जो बाइडन
बाइडन ने देशवासियों के नाम पत्र में अपने इस फैसले को किया सार्वजनिक
चंडीगढ, 22 जुलाई (विश्ववार्ता): अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिर से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव ना लड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने अपनी सहयोगी और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए समर्थन दिया है। बाइडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान के ज़रिए ये जानकारी दी है।
रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं.अमेरिका में चार महीने बाद ही राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है.जून के अंत में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति बाइडन के बीच बहस हुई थी जिसमें बाइडन का प्रदर्शन ‘निराशाजनक’ रहा था, इसके बाद से ही डेमोक्रेट नेता बाइडन पर उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बना रहे थे. जो बाइडन की तरफ़ से कहा गया है कि उनका ये निर्णय राष्ट्र और उनकी पार्टी के हित में है।
बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति के रूप में सेवा देना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. हालांकि, मेरा इरादा दोबारा चुनाव लड़ने का था, लेकिन मेरा ये मानना है कि मेरी पार्टी और देश के हित में यही है कि मैं उम्मीदवारी वापस ले लूं और पूरी तरह अपना ध्यान अपने बाकी कार्यकाल में राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी पूरी करने में लगाऊं।
बाइडन ने एक पोस्ट में उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए समर्थन की घोषणा भी की है। बाइडन ने कहा कि 2020 में पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति चुनना था और यही सबसे बेहतर था।