बडी खबर: शिवसेना पंजाब के नेता पर हमले करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने कॉफै्रस कर दी जानकारी
चंडीगढ 6 जुलाई (विश्ववार्ता) बडी खबर पंंजाब के लुधियाना जिले से आ रही है जहां शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर हमला करने वाले आरोपियों को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने घटना के छह घंटे के भीतर फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को लेकर पुलिस ने प्रैस कॉफ्रैस कर पूरी जानकारी भी साझा की। पुलिस ने सीसीटीवी से सभी वीडियो क्लिप कब्जे में लेकर थाना डिविजन दो में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं हमले की सूचना मिलते ही सभी हिंदू संगठन डीएमसी अस्पताल पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इससे पहले सुबह निहंगों के बाणे में आए तीन युवकों ने बीच सडक़ पर संदीप थापर गोरा के सिर और हाथों पर तलवारों से 12 बार ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें बूरी तरह से घायल कर दिया था। वारदात के समय गोरा के साथ उनका सिक्योरिटी गार्ड भी था, लेकिन हमलावरों के सामने वो भी कुछ नहीं कर सका। इसके बाद हमलावर गोरा की एक्टिवा से ही फरार हो गए। सडक़ से गुजर रहे लोग हमला होते देखते रहे, लेकिन किसी ने भी गोरा को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। सारी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गंभीर हालत में गोरा को पहले सिविल अस्पताल ले गए जहां से सीएमसी रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसी में दाखिल किया गया है।