🔰बडी खबर: जालंधर वेस्ट उपचुनाव के लिए बसपा ने किया अपना उम्मीदवार घोषित
🔰 *पढिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि**
चंडीगढ, 20 जून (विश्ववार्ता) जालंधर वेस्ट उपचुनाव को लेकर सूबे की राजनीति एक बार फिर गर्माने लगी है वही एक तरफ आम आदमी पार्टी व बीजेपी ने अपने अपने उम्मीदवारो को मैदान मे उतार दिया है तो इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने जालंधर वेस्ट सीट से बिंदर लाखा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि जालंधर पश्चिम विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के उम्मीदवार बिंदर लाखा होंगे। लाखा पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं और पिछले 25 साल से विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी संगठन के लिए काम कर रहे हैं।
बिंदर कुमार लाखा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान पंजाब के महासचिव और लोकसभा उम्मीदवार रहे बलविंदर कुमार, नवांशहर से बसपा विधायक डॉक्टर नछत्तर पाल भी मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।