बजरंग पूनिया और NADA आमने सामने
नाडा ने स्टार रेसलर बजरंग पुनिया को अस्थाई तौर पर किया सस्पेंड
चंंडीगढ, 5 मई (विश्ववार्ता): नाडा की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने भारतीय पुरुष पहलवान Bajrang Punia को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप, बजरंग को पेरिस ओलंपिक खेलों में भाग लेने पर बड़ा झटका लगा है। नाडा ने बजरंग पर कार्रवाई की है क्योंकि उन्होंने 10 मार्च को सोनीपत में चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर दिया था। बतादें कि, भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत के लिए ओलंपिक कांस्य पदक जीता है। टोक्यो में आयोजित 2020 ओलंपिक में उन्होंने 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।
अगर Bajrang Punia को समय रहते निलंबन नहीं हटाया गया, तो वह अगले महीने होने वाले चयन ट्रायल सहित किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेगा। जैसा कि आप जानते हैं, बजरंग ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। 65 किग्रा वर्ग में अब तक किसी भी भारतीय ने ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया है। 9 मई से इस्तांबुल में चलने वाले विश्व क्वालीफायर्स में सुजीत कलकल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
सोनीपत में हुए ट्रायल के दौरान Bajrang Punia ने अपने यूरीन का सैंपल नहीं दिया, इसलिए नाडा ने उनसे सैंपल देने को कहा। नाडा ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) को इस बारे में बताया। वाडा ने सुझाव दिया कि नाडा बजरंग को नोटिस भेजकर उनसे टेस्ट से इनकार करने का कारण बताए। 23 अप्रैल को नाडा ने बजरंग को नोटिस भेजा, जो उसे 7 मई तक उत्तर देने को कहा है। बजरंग को पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में हार हुई।
NADA suspends Bajrang Punia for not giving dope sample: Sources
Read @ANI Story | https://t.co/R4mzUsSWfE#NADA #BajrangPunia pic.twitter.com/CudZH23XTz
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2024