बजट से पहले की ‘हलवा सेरेमनी’, शुरू हुआ बजट छपाई का काम
वित्त मंत्री ने अपने हाथों से बांटा हलवा
इस तारिख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी छठा बजट
चंडीगढ, 17 जुलाई (विश्ववार्ता): केंद्रीय बजट 2024-25 अगले हफ्ते 23 जुलाई 2024 को पेश किया जाएगा. हर साल की तरह इस साल के आम बजट से पहले की मीठी रस्म ‘हलवा सेरेमनी’ का आयोजन किया गया है। वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी के साथ ही औपचारिक तौर पर बजट छपाई का काम शुरू हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा परोसकर इसकी शुरूआत की।
वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने हाथों से कढ़ाई से निकालकर उपस्थित लोगों को हलवा दिया. हर शुभ काम को करने से मीठा खाने का रिवाज रहा यही हलवा सेरेमनी के पीछे की मान्यता भी रही है. भारतीय परंपरा में हलवे को बेहद शुभ माना जाता है. पूजा के दौरान भगवान को प्रसाद के रूप में हलवा भी चढ़ाया जाता है. इसलिए बजट की छपाई से पहले इस सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. हलवा सेरेमनी के दौरान वित्त मंत्री ने बजट प्रेस का दौरा किया साथ में तैयारियों का जाएगा भी लिया. उन्होंने बजट तैयार करने से जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दी
इस दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद थे। हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट बनाने में शामिल सभी अधिकारी अब परिवार और लोगों से अलग हो जाएंगे, जब तक बजट पेश नहीं हो जाता है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी।
नॉर्थ ब्लॉक स्थित बेसमेंट के अंदर केंद्रीय बजट की छपाई 1980 से एक परंपरा बन गई है। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और तय कार्यक्रम के अनुसार 12 अगस्त को समाप्त होगा।
इस आगामी बजट प्रस्तुति के साथ, सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी, जिन्होंने वित्त मंत्री के रूप में 1959 और 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था। सीतारमण का आगामी बजट भाषण उनका छठा होगा। पिछले कुछ पूर्ण केंद्रीय बजटों की तरह, बजट 2024 भी कागज रहित रूप में पेश किया जाएगा। अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 1 फरवरी को पेश किया गया था, क्योंकि देश में आम चुनाव होने वाले थे।