बंगाल में हुआ रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी टकराई
बचाव कार्य जारी ,रेल हादसे में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा
हादसे के पीड़ितों को मिलेगी सहायता राशि- PM मोदी
चंडीगढ, 17 जून (विश्वकप): पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर अब कई सवाल उठने लगे हैं. हादसे के तीन बड़ी लापरवाहियां सामने आई हैं. आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर तेज रफ्तार मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. आठ लोगों की इसमें मौत हुई. 25 लोग घायल हुए हैं. बचाव कार्य अभी जारी है। जब इस ट्रैक से कंचनजंगा एक्सप्रेस गुजर रही थी तो फिर मालगाड़ी यहां कैसे आ पहुंची. उसे तो ऐसी परिस्थिति में दूसरे ट्रैक से गुजरना था. यह हादसे की सबसे बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास हुए रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है, ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि लगभग 30 लोग इस रेल हादसे में घायल हैं। बता दें कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी के टक्कर मारने के बाद ये हादसा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया और सोशल मीडिया X पर लिखा- पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं।