फिटनेस को लेकर करीना कपूर ने खोले अपने दिल के राज
बोलीं मैं खूबसूरती को बहुत ही स्वाभाविक तरीके से देखती हूं
चंडीगढ़, 10 जून (विश्ववार्ता) फिल्म इंडस्ट्री के इस शो बिजनेस में कलाकारों को अपनी फिटनेस से लेकर चेहरे तक का खास ख्याल रखना होता है। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ कलाकारों के लिए लगातार फिटनेस और चेहरे का सौंदर्य बनाए रखना आसान नहीं होता है। अभिनेत्री करीना कपूर बढ़ती उम्र के साथ खुद को अपनाने में यकीन करती हैं। अभिनय के इस सफर में खूबसूरती की परिभाषा समय के साथ उनके लिए कितनी बदली गई है? इस सवाल पर एक साक्षात्कार में करीना कहती हैं कि खूबसूरती देखने वालों की नजरों में होती है।
वही बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का कहना है कि वह खूबसूरती को बहुत ही स्वाभाविक तरीके से देखती है,जैसे-जैसे वक्त के साथ उनमे बदलाव आ रहे है, उसे वह अपना रही है। करीना कपूर बढ़ती उम्र के साथ खुद को अपनाने में यकीन करती हैं। करीना कपूर ने बताया, खूबसूरती देखने वालों की नजरों में होती है।
मैंने हमेशा खुद से प्यार किया है, खुद को उम्र के हर पड़ाव पर अपनाया है। आज भी कर रही हूं। जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मैं और खूबसूरत महसूस कर रही हूं। आगे करीना ने बताया कि मेरा ज्यादा समय अपने परिवार और बच्चों के साथ बीतता है। वही हैं, जो मुझे सबसे ज्यादा सुकून पहुंचाते हैं