फास्ट फूड से हो जाएं खबरदार, समय रहते बना लें दूरी, वरना
सड़क पर बिक रहे Fast food से सूज रही आंतें,बढ़ रही पेट की बीमारियां
फास्ट फूड नहीं बीमारी खरीदते हैं लोग
चंडीगढ, 20 जुलाई (विश्ववार्ता) सड़क किनारे के पास बन रहे फास्ट फूड का स्वाद यदि आप ले रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। ऐसे स्थान पर पक रहे फास्ट फूड खासतौर से पेट के लिए नुकसान दे साबित हो रहे हैं। इसके परिणाम प्रतिदिन हॉस्पिटल में आने वाले पेट के मरीजों को देखकर लगाया जा सकता है।
इन मरीजों में युवाओं की संख्या अधिक है आपको बता दें कि मौजूदा समय में लोगों की पहली पसंद फास्ट फूड बन रही है। बच्चे हो या बड़े सभी इस चाव से खा रहे हैं अक्सर सड़क किनारे ठेले वालों के यहां आपने खूब भीड़ देखी होगी। इन दुकानदारों पर उपयोग होने वाले मैदा और बार-बार प्रयोग होने वाले तेल के कारण से लोगों की आंत पर असर पड़ रहा है।
पेट के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इन मरीजों के आंतों में सूजन की समस्या देखने को मिल रही है। इसका प्रभाव शरीर के अन्य क्रिया पर भी हो रहा है बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है तनाव, उच्च रक्तचाप बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही लोग विभिन्न बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।
फास्ट फूड नहीं बीमारी खरीदते हैं लोग: डॉ. दीपक ने बताया कि बरसात के समय में हमारे पास ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिनको उल्टी-दस्त और पेट की समस्या है. जब उनसे उनकी हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जाती है. तो वे बताते हैं कि उन्होंने फास्ट फूड खाया था और वह स्ट्रीट फास्ट फूड था. जिसके बाद उनको यह समस्या ज्यादा हुई है. ऐसे में वह विशेष तौर पर कहते हैं कि बरसात के दिनों में फास्ट फूड से थोड़ा परहेज करना चाहिए. बरसात के दिनों में पीने के पानी को उबालकर पीना चाहिए. बरसात के दिनों में पानी से भी पेट खराब और दस्त-उल्टी जैसी बीमारियां होती है।