प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस पैरालिंपिक में भारतीय दल को दीं शुभकामनाएं
चंडीगढ़, 29 अगस्त (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 140 करोड़ भारतीय पेरिस पैरालंपिक 2024 में हमारे दल को शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने हैशटैग ‘चीयर4भारत’ का इस्तेमाल करते हुए कहा, हर खिलाड़ी का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है. हर कोई उनकी सफलता के लिए उत्साहित है. शारीरिक, दृष्टि और बौद्धिक विकलांगता वाले 4,000 से अधिक खिलाड़ी अगले 11 दिन में 22 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
कोच सत्यनारायण को उम्मीद, पैरालंपिक में एथलेटिक्स में भारत 10 पदक जीत सकता है पैरा एथलेटिक्स के मुख्य कोच सत्यनारायण का मानना है कि भारत बुधवार से शुरू हो रहे पैरालंपिक में एथलेटिक्स में पांच स्वर्ण सहित 10 पदक जीत सकता है और उनका लक्ष्य पिछले पैरालंपिक के अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा. सत्यनारायण ने कहा कि भारतीय एथलीटों ने पेरिस पैरा खेलों के लिए गहन प्रशिक्षण लिया है. इस प्रतियोगिताओं में भारत का 84 खिलाड़ियों का अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है जिसमें 52 पुरुष और 32 महिलाएं शामिल हैं.