प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए केंद्रीय जांच एंजेसियो ने सुरक्षा व्यवस्था को किया कडा
विदेशी गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर
शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली नो फ्लाइंट जोन, धारा 144 लागू
भाजपा दफ्तरों पर जश्न की खास तैयारी
चंडीगढ, 9 जून: (विश्ववार्ता): भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी आज यानी कि 9 जून रविवार शाम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली में विदेशी मेहमानों का पहु्ंचना शुरू हो गया है। दूसरी ओर शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने आज और कल राष्ट्रीय राजधानी को ‘नो फ्लाइंट जोन’ घोषित किया है और निषेधाज्ञा लागू की है। दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ को तैनात किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षेस के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी. पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निषेधाज्ञा नौ और 10 जून को दो दिन तक लागू रहेगी. अरोड़ा ने आदेश में कहा, ‘‘ऐसा बताया गया है कि भारत के प्रति शत्रुता रखने वाले कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकवादी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के मौके पर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में उत्सव मनाया जाएगा। भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि रविवार शाम 7 बजे एक ओर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी की जाएगी. शहर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता आमजन के साथ खुशियां मनाई जाएगी और मिठाई बांटी जाएगी. मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश कार्यालय को रोशनी से जगमग किया गया है।