पेरिस ओलंपिक 2024: बढ़त बनाने के बाद बेल्जियम से हारी भारतीय हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मिली पहली हार
चंडीगढ, 1 अगस्त (विश्ववार्ता) पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। पूल-B के मुकाबले में बेल्जियम हॉकी टीम ने भारत को 2-1 से हराया।
इस मुकाबले में भारत की ओर से अभिषेक ने इकलौता गोल किया, जबकि बेल्जियम की ओर से थिब्यू स्टॉकब्रोक्स और जॉन-जॉन डोहमेन ने 1-1 गोल किए। भारतीय टीम पहले हाफ में बढ़त बनाने के बावजूद यह मैच हार गई। आइए इस मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
हाफ टाइम के बाद तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने भारत पर तीखे प्रहार किए और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया, लेकिन सिलसिला इतने ही तक जारी नहीं रहा और तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में बेल्जियम ने स्कोर में 2-1 से बढ़त बना ली। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करने की पूरी कोशिश की और मैच के आखिरी दो मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर मौके को भुना नहीं पाए और इसी के साथ बेल्जियम ने 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 अगस्त को आस्ट्रेलिया से होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी। फिर उसने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से हराया था। पूल-बी में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया है। वहीं, पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल हैं। दोनों ही ग्रुपों से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी।