पेरिस ओलंपिक : दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जीता स्वर्ण …
नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास,बनाया खास रिकॉर्ड
चंडीगढ, 5 अगस्त (विश्ववार्ता) दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मेंस टेनिस सिंगल्स के फाइनल में कार्लोस अल्काराज को सीधे सेट में हराकर अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता। 27 साल के सर्बिया के जोकोविच ने स्पेन के अल्काराज के खिलाफ 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की और अपने 24 ग्रैंडस्लैम खिताब में एक और उपलब्धि जोड़ दी। जोकोविच इसके अलावा पुरुष और महिला दोनों वर्ग में सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक रैंकिंग पर काबिज रहने वाले खिलाड़ी हैं।जोकोविच ने इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मौजूदा खेलों में सेमीफाइनल में इटली के कांस्य पदक विजेता लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ जीत से पहले जोकोविच ने अपने तीनों ओलंपिक सेमीफाइनल गंवाए थे।
जोकोविच 2008 में बीजिंग में रफेल नडाल, 2012 में लंदन में एंडी मरे और तीन साल पहले तोक्यो में एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हार गए थे। इन सभी ने बाद में स्वर्ण पदक जीता। जोकोविच 1908 के बाद से टेनिस में एकल स्वर्ण जीतने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं और उन्होंने स्पेन के 21 वर्षीय अल्काराज को सबसे कम उम्र का स्वर्ण पदक विजेता बनने से रोक दिया।