पेमा खांडू आज अरुणाचल के सीएम पद की लेंगे शपथ
लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 13 जून (विश्ववार्ता): अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है जिसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि इस नए टर्म के लिए भी पेमा खांडू ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। पूर्वोत्तर राज्य से आने वाले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी वहां मौजूद थे। बाद में शाम को खांडू ने तरुण चुघ और कई विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने खांडू और उनके मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया।
पेमा खांडू को भाजपा विधायक दल का नेता चुनकर उन्हें एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री के पद को संभालने की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद पेमा खांडू ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट के जरिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, ‘ अरुणाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं अत्यंत विनम्रता के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुरूप विकासोन्मुख शासन के एक और कार्यकाल के लिए भाजपा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूँ।’ उन्होंने अपने एक थ्रेड में कहा, ‘मैं अपने साथी भाजपा विधायकों का आभारी हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपने सांसदों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने चुनावों में शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम किया।’
खांडू गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके बाद चुघ ने राजभवन में संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बियूराम वाहगे ने मुख्यमंत्री के रूप में खांडू के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका पार्टी के सभी 46 विधायकों ने समर्थन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की सराहना करते हुए खांडू ने भाजपा में विश्वास जताने और उसे लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया। खांडू ने 19 अप्रैल के विधानसभा चुनावों में दो लोकसभा सांसदों सहित पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनकी कड़ी मेहनत के लिए पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की सराहना की।