पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को कोर्ट ने भेजा इतने दिनों के पुलिस रिमांड पर
ईडी ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद किया था गिरफ्तार
टेंडरों में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है
चंडीगढ, 3 अगस्त (विश्ववार्ता) – पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है। आशु को कल ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि आशु पर टेंडरों में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है. कल भारत भूषण आशु को ईडी ने जालंधर में पूछताछ के लिए बुलाया था. देर शाम ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी के अधिकारियों ने आशु से पैसों के बारे में 9 घंटे तक पूछताछ की. जिसके बाद आज पूर्व मंत्री आशु को जालंधर कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट से 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 5 दिन की रिमांड दी. अब 7 अगस्त को आशू की दोबारा पेशी होगी.
बतां दे कि रात को ही आशू का जालंधर के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। आज सुबह सुबह कोर्ट खुलते ही ईडी के अधिकारियों आशू को लेकर जालंधर कोर्ट में पहुंच गए और उन्हें पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रिमांड पर फैसला लंच ब्रेक तक होल्ड कर दिया था। लंच ब्रेक के बाद कोर्ट ने आशू को ईडी की कस्टडी में भेज दिया।