पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं कोच अंशुमान गायकवाड़ का निधन
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
चंडीगढ, 1 अगस्त (विश्ववार्ता भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ का रात 71 साल की उम्र में निधन हो गया। वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। गायकवाड़ ने 1975 से 1987 तक भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। उन्होंने बड़ौदा के लिए 206 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले।
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्नेहल पारिख ने आईएएनएस को बताया कि गायकवाड़ का निधन रात करीब 10 बजे हुआ। ब्लड कैंसर के इलाज के लिए वह लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल भी गए थे, लेकिन जून में अपने गृहनगर बड़ौदा लौट आए जहां स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
बल्लेबाज के तौर पर गायकवाड़ ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 1,985 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन था। उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 269 रन भी बनाए। गायकवाड़ ने टेस्ट मैचों में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ कई मैचों में ओपनिंग की थी।
बाद में वह भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे। अक्टूबर 1997 से सितंबर 1999 तक वह भारत के मुख्य कोच रहे।उनके कार्यकाल में, लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे। गायकवाड़ को 2017-18 के लिए सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने कपिल देव और शांता रंगास्वामी के साथ क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के रूप में भी काम किया।
गायकवाड़ अपने निधन तक भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। इस साल फरवरी में उनके पिता दत्ता गायकवाड़ का बड़ौदा में निधन हो गया, जिन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट खेले थे।
गायकवड़ के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, “अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और उत्कृष्ट कोच थे. उनके निधन से दुख हुआ. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.”