पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कोर्ट मे अंतरिम जमानत याचिका की दाखिल्र
कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
जानिये किस ताारिख तक है सिसाोदिया न्यायिक हिरासत में
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (विश्ववार्ता) शराब घोटाले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की है। जिस पर कोर्ट ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं सिसोदिया की याचिका पर अगली सुनवाई 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे होगी। इस दौरान यह देखना यह होगा कि, क्या मनीष सिसोदिया अंतरिम जमानत परे जेल से बाहर आ पाते हैं या उन्हें राहत मिलने की उम्मीद पर पानी फिरता है
मनीष सिसोदिया ने कोर्ट में दाखिल याचिका में मांग की है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी जाए।मसलन, सिसोदिया जेल से बाहर आकर आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करना चाहते हैं। हालांकि, मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत मिलेगी या नहीं। इसका फैसला कोर्ट की सुनवाई में कुछ देर बाद सामने आ जाएगा। यहां आपको बता दें कि, सिसोदिया द्वारा शराब घोटाले के संबंध में ईडी और सीबीआई दोनों केस में अंतरिम जमानत मांगी गई है।
मालूम रहे कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने ही मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की है। सीबीआई ने सबसे पहले सिसोदिया को 26 फरवरी को करीब 8 घंटे की पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए सिसोदिया को नौ मार्च को गिरफ्तार किया। वहीं इस समय सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीबीआई केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 24 अप्रैल तक बढ़ाई गई है।