चंडीगढ, 21 मई (विश्ववार्ता) शराब नीति के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के राउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है जो कि अब 31 मई तक है। कोर्ट की अगली सुनवाई भी 31 मई को की जाएगी. वहीं आपको बता दें आज शाम करीब 5 बजे दिल्ली हाईकोर्ट में भी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को लेकर फैसला सुनाया जाएगा. आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में सिसोदिया पिछले साल फरवरी 2023 से न्यायिक हिरासत में हैं।राउज ऐवन्यू कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को लेकर कहा कि लिखित में अन रिलाइड दस्तावेजों की जांच के लिए कितना समय लगेगा? आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया गया था पर उन्हें लोकसभा चुनाव के प्रचारों को लेकर 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी गई थी. सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की तरफ से पेश हुए वकीलों ने ये दलील दी थी कि सिसोदिया को कई वजहों से जमानत दी जानी चाहिए, वो पूरी तरह से रिहाई के हकदार हैं।
दरअसल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले 14 महीनों से अधिक वक्त से न्यायिक हिरासत में हैं। ऐसे में मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी द्वारा उनके खिलाफ मामलों में जमानत की मांग की थी। कोर्ट में मनीष सिसोदिया के वकील ने दलील दी कि वो 14 महीने से अधिक वक्त से न्यायिक हिरासत में हैं उन्हें जमानत मिलनी चाहिए लेकिन बार- बार ईडी उनकी जमानत का विरोध कर रही थी। ईडी ने अपनी दलील में कहा कि आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की अहम भूमिका थी।