पुलिस से मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शूटर ढेर
इस केस मे थे आरोपी,सच हो गई गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की भविष्यवाणी
चंडीगढ़, 14 जुलाई (विश्ववार्ता) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और सोनीपत एसटीएफ की संयुक्त टीम से महज 13 मिनट में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के तीन बदमाशों को ढेर कर दिया था। इस दौरान दोनों ओर से 43 गोलियां चली थीं। बदमाश एक के बाद एक गोली चलाकर पुलिस को ललकारते रहे। एक गोली दिल्ली पुलिस के एसआई अमित की टांग में लगी जबकि एक-एक गोली पुलिस उपायुक्त अमित गोयल और एसीपी उमेश भर्तवाल की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी।
सोनीपत के पास हरियाणा STF के साथ एनकाउंटर में हिमांशु भाऊ गैंग के तीन गुर्गे मारे गए। इन बदमाशों की पहचान आशीष, विक्की और सन्नी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट में हुई गोलीबारी और इस साल की शुरुआत में सोनीपत के मुरथल में एक ढाबे पर हुए मर्डर केस में शामिल थे।
इन तीनों पर कई लाख रुपये का इनाम भी था। यही नहीं मारे गए तीनों शूटर्स पर दो हफ्ते पहले हिसार के एक कार शोरूम में गोलियां चलाने का भी आरोप लगा था। उन्होंने कार शो-रूम मालिक से 5 करोड़ रुपये की भी डिमांड की थी। इन सभी केस में तीनों शूटर्स पुलिस के निशाने पर थे। हालांकि, तीनों के एनकाउंटर की आशंका विदेश में बैठे हिमांशु भाऊ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जताई थी।
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक पोस्ट डाला था, जिसमें उसने किसी राज्य की पुलिस का नाम तो खुलकर नहीं लिखा लेकिन जो मेसेज किया उसमें उसने अपने तीन साथियों के एनकाउंटर की आशंका जताई थी। गैंगस्टर भाऊ ने पोस्ट में लिखा- ‘हमारे 3 भाई (आशीष लालू हिसार, सनी गुज्जर, विक्की छोटा रिंधाना) को पुलिस ने बिना मुठभेड़ के अरेस्ट कर लिया है। उनके पास कोई हथियार नहीं था, पुलिस उनकी गिरफ्तारी को छिपा रही है ताकि वह अजय की तरह उनका फर्जी एनकाउंटर कर के मेडल पा सके। पुलिस गंडागर्दी छोड़ के कानून के दायरे में काम करे।’ बस इसी पोस्ट के चंद दिन बाद ही उसकी भविष्यवाणी सच निकली।