पीटीआई के संस्थापक इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी सर्वदलीय सम्मेलन में भाग लेगी
चंडीगढ, 6 जुलाई (विश्ववार्ता) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी सर्वदलीय सम्मेलन में भाग लेगी. इस सम्मेलन में इमरान सरकार द्वारा ऑपरेशन अज्म-ए-इस्तेहकम पर अन्य राजनीतिक दलों को विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे. पीटीआई संस्थापक ने कहा कि उनकी पार्टी को नई आतंकवाद विरोधी कार्रवाई पर आपत्ति है।
बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले महीने देश में आतंकवाद के ज्वार को रोकने के लिए ‘ऑपरेशन अज्म-ए-इस्तेहकाम’ शुरू करने की घोषणा की थी। हालांकि, नए सैन्य हमले के विचार को इमराम खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समेत कई राजनीतिक दलों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली।
इससे पहले, प्रधानमंत्री शहबाज ने 22 जून को एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक के बाद देश में आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करने के लिए ऑपरेशन अज्म-ए-इस्तेहकाम को मंजूरी दी थी। यह घोषणा चीन के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से पाकिस्तान का दौरा करने और देश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों पर लगातार आतंकवादी हमलों पर बातचीत करने के बाद की गई।