प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे का आज दूसरा दिन
इस जिले मे जनसभा को करेगें संबोधित
प्रशासन की ओर से पूरे शहर को नो फ्लाई जोन घोषित
हाई अलर्ट पर पूरा पंजाब, सख्त सुरक्षा पहरे में रहेंगे पीएम, खुफिया एजेंसियां सतर्क
चंडीगढ, 24 मई (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे का आज दूसरा दिन है. हिमाचल के मंडी में चुनावी सभा खत्म करने के बाद नरेंद्र मोदी दोपहर 3.30 बजे गुरदासपुर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को जालंधर में चुनावी रैली के लिए पहुंच रहे हैं। इसके चलते जालंधर प्रशासन की ओर से पूरे शहर को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। ये आदेश एडीसी जालंधर डॉ. अमित महाजन ने जारी किया हैं। डॉ. अमित महाजन ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसके आधार पर जिले में किसी भी तरह की उडऩे वाली वस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब को पीएम मोदी की रैली तक हाई अलर्ट पर रखा है। पीएम की रैली के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो सके इसके लिए खुफिया एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं।
जिसमें सिविल रिमोट, पायलट एयरक्राफ्ट सिस्टम, ड्रोन, हेलीकॉप्टर (प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर को छोडक़र), वीवीआईपी हेलीकॉप्टर और विमान आदि की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये आदेश कल (24 मई) दोपहर करीब 1 बजे से रात करीब 9 बजे तक लागू रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे को लेकर लुधियाना, जालंधर और फगवाड़ा पुलिस ने अलग-अलग जगहों से रूट डायवर्ट किया है। पुलिस ने अमृतसर से लुधियाना, लुधियाना से अमृतसर और लुधियाना से हिमाचल प्रदेश और पठानकोट जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी किया है। सुरक्षा कारणों से यह डायवर्जन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा। वहीं, पीएम के चुनाव प्रचार को लेकर जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बतां दे कि
पीएम की सुरक्षा में हुई थी यह चूक
पांच जनवरी, 2022 को बठिंडा हवाई अड्डे से फिरोजपुर तक सडक़ मार्ग से यात्रा करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर आधे घंटे तक फंस गया था। सुरक्षा में हुई इस चूक पर सुप्रीमकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। घटना के समय लगभग 300 प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ फ्लाईओवर के अंत में एकत्र हो गई, जिससे पीएम की सुरक्षा करने वाले विशेष सुरक्षा समूह को काफिला रोकना पड़ा और वापस हवाई अड्डे की ओर जाना पड़ा था। उस समय दिल्ली लौटने से पहले पीएम मोदी ने पंजाब के अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया। तब राज्य में चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में थी।
पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को वोटिंग
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हो रही है। अब तक पांच चरण पूरे हो चुके हैं। बात अगर पंजाब की करें तो यहां सबसे आखिरी में यानि सातवें चरण में वोटिंग संपन्न होनी है। पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे। पंजाब में ऊमीद्वारों की नामांकन की प्रक्रिया 14 मई तक पूरी जी जा चुकी है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई थी।
बता दें कि, 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा। इस बार पंजाब में वोटर्स की संख्या 2,14,21,555 है। इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1,12,67,019 और महिला वोटर्स की संख्या 1,01,53,767 है. राज्य में 5,28,864 ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार वोट देंगे।